लोकप्रिय पोस्ट

बुधवार, 6 अप्रैल 2016

pyar ek mitha sa aisahs

हाय दोस्तों
      प्यार एक ऐसा शब्द है दुनिया का जिसको सुन कर दिल को अच्छा लगता है लगता है की कुछ तो है कोई तो अच्छा शब्द सुना
 प्यार एक शब्द नहीं है एक ऐसी भावना है जिसके रूप अनेक है लेकिन सभी रूपों में ये दिल को आराम देता है सुना है की प्यार के कारण कुछ लोग फिर लोट कर आजाते है या फिर जिन्दगी को फिरसे जीने लगते है प्यार हमारे जनम से लेकर मृत्यु तक हमे मिलता है कभी माँ के रूप में कभी दोस्तों के रूप में कभी एक खाश मनुष्य के साथ में तो कभी बचचो के रूप में वो हमेशा होता है
         लेकिन इन सभी प्यार में हमारी आज की जिन्दगी में प्यार का सबसे बड़ा मतलब उस इन्सान से हो गया है जो हमारी जिन्दगी में एक समय आता है एक ऐसा इन्सान जिसके साथ बाते करना अपनी भावनाए बताना जिसको सुनना जिसको हमेशा अपने पास होने के अहसास में जीना
       ये प्यार किसी भी इन्सान को किसी से भी हो सकता है इसके लिए कोई सीमा नहीं है जिसमे उम्र जाती पैसा कोई सम्बन्ध नहीं रखता है जहाँ केवल उस इन्सान की खुशियाँ महत्व रखती है जिसमे उस इन्सान की खुशियाँ ही दुसरे की चाहत होती है ऐसा प्यार किसी को भी जिन्दगी जीने के लिए बहुत है
      लेकिन प्यार के भी दो तरीके है

                    एक प्यार वो जो आप किसी को करते है जिसमे आपके लिए कोई और महत्व रखता है जिसमे आप किसी और की खुशियों के लिए जीना चाह्ते है जहाँ आपकी सभी सपने केवल उस एक इन्सान से ही जुड़े होते है
                  और एक प्यार वो जो कोई और इन्सान आपसे करता है जहाँ आप किसी के सपने का एक हिस्सा होते है जहाँ आपकी खुशिया किसी और इन्सान के जीने के वजह होती है जहाँ आपके लिए गए निर्णय से आपसे ज्यदा किसी और के दिल को प्रभावित करते है
          मैं नहीं जानता की कोनसा प्यार सही है लेकिन हाँ शयद जिन्दगी जीने के लिए मेरा मानना है की वो प्यार के साथ हमे रहना चाइये जिसमें हम किसी और के सपनो से जुड़े है क्युकी मेरे अनुसार ऐसा प्यार होसकता है आपके लेवल का ना हो हो ससकता है आपसे बहुत अलग होगा लेकिन जिन्दगी में ऐसा प्यार आपके साथ हमेशा खड़ा रहेगा ऐसा प्यार आपको श्यायद कभी जिन्दगी में गिरने नहीं देगा दोस्तों
लेकिन क्या प्यार सभी के लक में होता है क्या शायद होता होगा लेकिन कुछ लोग इतने बुरे होते है जो अपनी लाइफ में आये प्यार को खो देते है मै भी उनमे से एक हु मेरी लाइफ में भी प्यार आया था लेकिन कहते है ना कुछ लोग प्यार का सही मतलब उस समय पहचानते है जब तक की वो चला जाता है  आज में अपने अनुभंव से एक ही बात बोलता हूँ की प्यार जब भी लाइफ में आये उसको कभी मत जाने देना उससे प्यार करना जो आपसे प्यार करे ना की उससे जिससे आप प्यार करते हो हाँ अगर जिससे आप प्यार करते हो वो भी अगर आपसे प्यार करता है तो हमेशा उसके बन कर रहना


शायद प्यार का एक अच्चा रूप तो येही है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें